विश्व कप के लिए चुने गए 10 मैदान नौ पर विराट कोहली लगा चुके हैं शतक 

विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो चुका है भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा 

खास बात यह है कि विश्व कप के लिए चुने गए 10 मैदानों में से नौ पर विराट कोहली शतक लगा चुके हैं 

विश्व कप के मैच अहमदाबाद दिल्ली धर्मशाला लखनऊ कोलकाता मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई और पुणे में होंगे 

कोलकाता और पुणे में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा तीनतीन शतक लगाए हैं 

दिल्ली मुंबई और चेन्नई में कोहली के नाम दोदो शतक हैं 

अहमदाबाद धर्मशाला बेंगलुरु और हैदराबाद में कोहली ने एकएक शतक लगाया है 

लखनऊ में कोहली एक भी वनडे नहीं खेले हैं इसलिए यहां उनका एक भी शतक नहीं है