Shocking! 'आदिपुरुष' के वो सात डायलॉग जिन्हे सुनने के बाद दर्शक नहीं कर सके कंट्रोल, जमकर कोस रहे
'आदिपुरुष' के डायलॉग्स की लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में हम आपके लिए वो सात डायलॉग लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने के बाद दर्शक भड़के हुए हैं।
रावण का डायलॉग- अयोध्या में तो वो रहता नहीं, रहता वो जंगल में है और जंगल का राता तो शेर होता है तो वो राजा कहां का रे ।
हनुमान का डायलॉग- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।
इंद्रजीत का डायलॉग- ये तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। मरेगा बेटे आज तू, अपनी जान से हाथ धोएगा।
मेघनाद का डायलॉग- जली न ? अब और जलेगी, बेचारा जिसकी जलती है वही जानता है।
अंगद का डायलॉग - रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है कल लेटा मिलेगा।
इंद्रजीत का डायलॉग- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया। अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।
विभीषण का डायलॉग- भैया आप अपने काल के सलिए कालीन बिछा रहे हैं।