'आदिपुरुष' का रावण देख भड़के फैंस, खराब VFX पर बोले- इसे तो दहन करने का भी नहीं करेगा मन!
भगवान राम का VFX देखकर भी लोग भड़क गए।
'आदिपुरुष' में रावण को देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने कहा कि रावण बताकर खिलजी दिखा दिया गया।
एक किरदार के पूरा शरीर पर टैटू दिखाया गया, जिसे लेकर भी खूब ट्रोलिंग हो रही है।
जटायु को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि रामानंद सागर की रामायण पुराने जमाने के VFX के साथ भी अच्छी थी।
कुल मिलाकर 'अदिपुरुष' में सिर्फ हनुमान जी का किरदार ही अभी तक ट्रोलिंग से बच सका है।
बता दें, रावण को लेकर टीजर रिलीज के बाद भी विरोध हुआ था। लोगों ने रावण की तुलना मुगल शासक से कर दी थी।
रावण का फर्स्ट लुक देखने के बाद भी लोगों ने जमकर विरोध किया था।
बता दें, 5 भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया गया है। फिल्म के VFX की खूब आलोचना हो रही है।