किसी को रावण का लुक पसंद नहीं आया तो किसी को हनुमान जी की भाषा टपोरियों जैसी लगी.
वहीं कुछ लोग रामायण के सीन्स को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगा रहे हैं.
रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल ने भी अपनी राय पेश की है
अरुण गोविल के मुताबिक रामायण हमारे लिए एक आस्था और भरोसे का विषय है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें की जा रही हैं, उसे जानकर काफी ठेस लगी है.
रामायण की मूल भावना और स्वरूप को | इस तरह से बदलने की जरूरत नहीं थी.