By Dynamic Gyan
इसके बाद एक कटोरी में स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च, 1 टी स्पून धनिया पाउडर, आधी टी स्पून काली मिर्च पाउडर, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 नींबू का रस और स्वादानुसार चाट मसाला निकाल लीजिए.
मसाले के इस मिश्रण को कटे हुए ब्रेडफ्रूट के स्लाइस में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें ताकि • सारे मसाले ब्रेड फ्रूट पर अच्छी तरह कोट हो जाएं.