On-page SEO जिसमें कंटेंट की महत्वपूर्णता सबसे ज्यादा हैं. हमें अपने कंटेंट को एक quality content में बदलना हैं. हमारा कंटेंट यूजर के प्रति तथा सर्च इंजिन्स के प्रति एक quality देना चाहिए।
user experience यह एक ऐसा फैक्टर हैं जिसे अधिकतम लोग इग्नोर करते हैं. यूजर एक्सपीरियंस जिसमें keyword stuffing तथा ads placement शामिल है.
हमें अपने वेबसाइट के हर पेज के लिए structure data क्रिएट करना है. structure data के इस्तेमाल से SERP पर हमारी वेबसाइट की visibility इनक्रीस होती हैं. तथा इसके इस्तेमाल से गूगल को हमारे पेज को समझने में आसानी होती हैं.
CTA (call to action ) यह एक ऐसा फैक्टर हैं जिसके इस्तेमाल अधिकतम लोग नहीं करते। लेकिन इसका इस्तेमाल हर एक बिज़नेस के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है. यह हमारे वेबसाइट पर एक इंगेजमेंट का काम करती हैं.
local SEO जो एक ऐसा ऑप्टिमाइजेशन हैं जिसके इस्तेमाल से हम लोकल एरिया में मार्केटिंग कर सकते हैं. लोकल एरिया से रिलेटेड जितने भी रिजल्ट्स शो हो रहे हैं, वो सभी रिजल्ट्स लोकल SEO ऑप्टिमाइजेशन से आने वाले रिजल्ट्स हैं.
SILO स्ट्रक्चर यह एक ऐसा स्ट्रक्चर हैं जो हमारी वेबसाइट का मैप होता हैं. हमारी वेबसाइट के इंटर्नल लिंक का नेविगेशन silo structure कहलाता हैं. यह फैक्टर हमारे ऑन पेज के लिए बहुत जरुरी हैं.