By: Dynamic Gyan 25 August 2023
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जोशीले सीन्स के साथ दर्शकों को मूवी के गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं.
इसके पहले पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' के फेमस गाने 'मैं निकला गड्डी लेके और 'उड़जा काले कावां' को 'गदर 2' में भी डाला गया है. हालांकि इस बात से ओरिजिनल गानों के म्यूजिक कम्पोजर नाराज हैं.
दोनों गानों को 'गदर: एक प्रेम कथा' के लिए उत्तम सिंह ने कम्पोज किया था. अब नए वर्जन को म्यूजिक कम्पोजर मिथुन ने बनाया है. इस बात से उत्तम सिंह बिल्कुल खुश नहीं हैं.
Credit: IMDB
उत्तम ने अपने एक इंटरव्यू में मेकर्स को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने गदर 2 के लिए मुझे कॉल नहीं किया था. मुझे कॉल करके काम मांगने की आदत नहीं है. उन्होंने मेरे दो गानों का इस्तेमाल अपनी फिल्म में किया है.'
Credit: Google
उन्होंने आगे कहा, 'और मैंने सुना है कि मेरा कम्पोज किया बैकग्राउंड स्कोर भी उन्होंने इस्तेमाल किया है. उन्हें कम से कम इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि एक बार मुझसे पूछ लेते. मेरे गानों का इस्तेमाल करने से पहले मुझसे बात कर लेते. '
Credit: Google
फिल्म 'गदर 2 की बात करें तो इसमें तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत सिंह उर्फ जीते की कहानी को दिखाया गया है. जीते किसी कारण पाकिस्तान पहुंच जाता है, जिसके बाद तारा उसे बचाने के लिए बॉर्डर के उस पार तहलका मचाता है.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के हीरो सनी देओल इस बात से बेहद खुश हैं. उन्होंने फैंस को धन्यवाद भी कहा है...